गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: बेंगलूर , रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:18 IST)

डोनियर मध्यम वर्ग के लिए स्टोर खोलेगी

डोनियर मध्यम वर्ग के लिए स्टोर खोलेगी -
टेक्सटाइल निर्माता कंपनी डोनियर इंडस्ट्रीज वर्ष 2008 तक देशभर में नए ब्रांड नाम के साथ 200 नए स्टोर प्रारंभ करेगी। डोनियर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (निर्यात विभाग) देबाशीष पोद्दार के अनुसार इन स्टोर्स में कंपनी मध्यम अय वर्ग के ग्राहकों के लिए प्रीमियम कॉटन शर्ट एवं ट्राउजर उपलब्ध कराएगी तथा यहाँ ग्राहकों को विशेष किफायती कीमतों पर सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

इस प्रकार के पहले तीन स्टोर मुंबई में प्रारंभ किए जाएँगे तथा शीघ्र ही इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा। इस नए रिटेल स्वरूप का लक्ष्य मध्यम वर्ग के ग्राहक होंगे। बेहतर गुणवत्ता के कॉटन उत्पादों की बढ़ती वैश्विक माँग को देखते हुए डोनियर ने एकीकृत कॉटन परियोजना प्रारंभ की है। सूरत के बारडोली में इसके लिए संयंत्र लगाया गया है, जिस पर कंपनी ने 200 करोड़ रु. का निवेश किया है।

इस संयंत्र में एक ही छत के नीचे यार्न डाइंग, बुनाई, फैब्रिक डाइंग एवं गारमेंट इकाई लगाई गई है। इस संयंत्र में प्रीमियम सेगमेंट में उच्च स्तर के कॉटन उत्पाद बनाए जाएँगे। संयंत्र जनवरी 2008 में उत्पादन प्रारंभ कर देगा तथा इसके साथ ही कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 250 लाख मीटर प्रतिवर्ष की हो जाएगी। कंपनी की वर्तमान में सिलवासा में दो इकाइयाँ हैं। कंपनी सूटिंग्स, शर्टिंग्स एवं ट्राउजर फैब्रिक का निर्माण करती है। कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 160 करोड़ रु. का है, जिसमें से निर्यात का हिस्सा 15 प्रश है।