शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 दिसंबर 2009 (08:49 IST)

टाटा स्टील की बिक्री 35 फीसद बढ़ी

टाटा स्टील की बिक्री 35 फीसद बढ़ी -
टाटा स्टील ने नवंबर में अपनी बिक्री में 35 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने 4.98 लाख टन बिक्री दर्ज की, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 3.70 लाख टन की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में फ्लैट स्टील उत्पादों की बिक्री में 56 फीसद और लॉन्ग स्टील उत्पादों की बिक्री में 13 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालाँकि कंपनी ने इनकी मात्रा का ब्योरा नहीं दिया।

उल्लेखनीय है कि फ्लैट स्टील उत्पादों का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के विनिर्माण में होता है, जबकि लॉन्ग स्टील उत्पादों का इस्तेमाल प्रमुख तौर पर ढाँचागत क्षेत्र की कंपनियों द्वारा किया जाता है। (भाषा)