शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री घटी

टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री घटी -
टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री जून में चार प्रतिशत घट गई है। जून में उसके 45399 वाहन बिके, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 47245 की तुलना में चार प्रतिशत कम है।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में उसने 123113 वाहन बेचे, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि के 131733 वाहनों की बिक्री से सात प्रतिशत कम है।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून में गत वर्ष की समान अवधि के 26797 वाहनों की तुलना में दो प्रतिशत घटकर 26205 वाहन रह गई। हालाँकि हलके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 16256 हो गई, जबकि मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत घटकर 9949 रह गई।

चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी पिछले वित्तवर्ष की पहली तिमाही से एक प्रतिशत बढ़कर 72056 हो गई।

मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री गत वित्तवर्ष की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत घटकर 26626 रह गई, जबकि हलके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 45430 रही।

जून में घरेलू बाजार में टाटा की 19513 कारें बिकी तो गत वर्ष की समान अवधि में 17567 वाहनों की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष जून में 17017 कारें बिकी थीं जबकि इस वर्ष जून में 17039 कारें बिकीं।

इसी तरह गत वर्ष जून में जहाँ 550 फिएट कारें बिकी थीं वहीं इस वर्ष जून में 2474 फिएट कारें बिकीं।