शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

क्रेडिट कार्ड से लेन-देन बढ़ा

क्रेडिट कार्ड से लेन-देन बढ़ा -
देश में नवंबर, 2011 में क्रेडिट कार्ड से लेन-देन 14.4 प्रतिशत के इजाफे के साथ 7,920 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह इस बात का संकेत है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भुगतान लोकप्रिय हो रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर की अवधि में क्रेडिट कार्ड से लेन-देन 28.3 प्रतिशत बढ़कर 62,289 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

नवंबर माह में डेबिट कार्ड से लेन-देन 16.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,329 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल से नवंबर की अवधि में डेबिट कार्ड से लेन-देन 39.6 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 34,505 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

आंकड़ों के अनुसार, 30 नवंबर, 2011 तक इस्तेमाल में मौजूद क्रेडिट कार्ड की संख्या हालांकि तीन प्रतिशत घटकर 1.76 करोड़ रह गई। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से लेन-देन बढ़ना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब लोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की प्रणाली को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासकर शहरी क्षेत्रों में यह लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

वित्त वर्ष 2010-11 में देश में क्रेडिट कार्ड से लेन-देन 22.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75,515 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। (भाषा)