मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 30 मई 2009 (13:13 IST)

केयर्न से छूट पर कच्चा तेल खरीदेगी आईओसी

आईओसी
इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि वह इस साल केयर्न इंडिया के राजस्थान तेल फील्ड से छूट पर तेल खरीदेगी।

आईओसी निदेशक (रिफाइनरी) बीएन बंकापुर ने कहा कि हम कीमतों को लेकर केयर्न के साथ समझौते पर पहुँच गए हैं। कंपनी केयर्न के राजस्थानी तेल को नाइजीरियाई बोनी लाइट क्रूड से 11-12 फीसदी कम दाम पर दो लाख टन कच्चा तेल खरीदेगी।

उन्होंने कहा कि कीमतों पर समझौता आईओसी के निदेशक मंडल की मंजूरी पर निर्भर करेगा।