बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: स्टाकहॉम/नई दिल्ली , बुधवार, 31 मार्च 2010 (16:11 IST)

एरिक्सन को मिला एयरटेल से बड़ा सौदा

एरिक्सन को मिला एयरटेल से बड़ा सौदा -
स्वीडन की दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन ने कहा कि उसे भारत की भारती एयरटेल से 1.3 अरब डॉलर का ठेका मिला है। उसे यह अनुबंध एयरटेल के नेटवर्क के विस्तार तथा उन्नयन के लिए दिया गया है।

एरिक्सन के बयान में कहा गया है, एरिक्सन भारत के 22 में से 15 दूरसंचार सर्कलों में एयरटेल के नेटवर्क का विस्तार एवं उन्नयन करेगी। वहीं नेटवर्क के विस्तार एवं उन्नयन से एयरटेल इन सर्कलों में ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुँच बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्ता भी सुधार सकेगी।

इसके अनुसार दोनों कंपनियों में 15 साल का गठजोड़ है जो इस सौदे से और मजबूत होगा। (भाषा)