मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (19:18 IST)

इन्फोसिस का लाभ 0.25 फीसद बढ़ा

इन्फोसिस का लाभ 0.25 फीसद बढ़ा -
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज का 31 मार्च 2010 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ एक वर्ष पूर्व इसी अवधि की तुलना में 0.25 फीसद बढ़कर 1,617 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई अनिवार्य सूचना में यह जानकारी दी। वर्ष 2008-09 की चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 1,613 करोड़ रुपए था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 5,944 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,635 करोड़ रुपए थी।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.64 फीसद बढ़कर 6,266 करोड़ रुपए रहा।

31 मार्च 2010 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सॉफ्टवेअर सेवाओं, उत्पादों और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट से आय बढ़कर 22,742 करोड़ रुपए हो गई जो इससे पूर्व वर्ष में 21,693 करोड़ रुपए थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 5 रुपए के प्रति शेयर पर 300 प्रतिशत की दर से 15 रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है।

एकल आधार पर कंपनी ने मार्च तिमाही में 1,430 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 8.85 फीसद अधिक है। (भाषा)