Last Modified: न्यूयॉर्क ,
बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (15:47 IST)
इंटेल का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा
कंप्यूटरों तथा सर्वर चिपों की अच्छी माँग के चलते चिप निर्माता इंटेल का शुद्ध लाभ मार्च 2010 को समाप्त तीन माह में चार गुना बढ़कर 2.44 अरब डॉलर हो गया।
इंटेल के बयान में कहा गया है कि एक साल पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 62.9 करोड़ डॉलर था। आलोच्य तिमाही में उसकी आय 44 प्रतिशत बढ़कर 10.29 अरब डॉलर हो गई।
इंटेल के अध्यक्ष पॉल ओटेलिनी ने कहा है कि आधुनिक प्रौद्योगिकी में हमारा निवेश काम आ रहा है। आलोच्य तिमाही में जापान तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र में कंपनी का कारोबार काफी अच्छा रहा।
एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसकी आय 61 प्रतिशत बढ़कर 5.88 अरब डॉलर हो गई। इस दौरान इंटेल की पर्सनल कंप्यूटर ब्रिकी 43 प्रतिशत बढ़ी (भाषा)