शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (18:24 IST)

आरआईएल करेगी 70 करोड़ डॉलर निवेश

आरआईएल करेगी 70 करोड़ डॉलर निवेश -
FILE
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष में अपने शेल गैस उद्यम में 70 करोड़ डॉलर तक का निवेश करेगी और पेट्रोकेमिकल व रिफाइनिंग कारोबार में 13 अरब डॉलर के पूंजी निवेश कार्यक्रम के तहत शेल गैस उद्यम में निवेश बढ़ाएगी।

आरआईएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी आलोक अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि हम शेल गैस उद्यम में 60.70 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। हमें साल के दौरान करीब 125 से 175 नए कुएं खोदे जाने की उम्मीद है। शेल गैस कारोबार साल के दौरान उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है और आय में इसकी हिस्सेदारी बढ़ी है।

चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजी निवेश पर उन्होंने कहा कि पेट्रोकेमिकल व रिफाइनिंग मोर्चे पर आरआईएल के 13 अरब डॉलर के कार्यक्रम में लक्षित राशि का 30 प्रतिशत खर्च किया जा चुका है और बाकी 70 प्रतिशत अगले 18.24 महीने में निवेश किया जाएगा। (भाषा)