शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (12:30 IST)

अमेरिका में बेरोजगारी दर घटी

पेट्रोल की कीमत बढ़ी

अमेरिका में बेरोजगारी दर घटी -
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार आने के साथ रोजगार सृजन में तेजी आई है। लेकिन साथ ही अमेरिकी नागरिकों को पेट्रोल के अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

अमेरिकी सरकार ने कल कहा कि अमेरिका की बेरोजगारी दर घटकर 8.5 प्रतिशत पर आ गई है और साथ ही पेट्रोल के दाम बढ़कर औसतन 3.35 डॉलर प्रति गैलन (88 सेंट प्रति लीटर) पर पहुंच गए जो साल का उच्चतम स्तर है।

यद्यपि कल कच्चे तेल की कीमत में नरमी आई, इस सप्ताह यह तीन प्रतिशत बढ़ा है। अमेरिका में बेरोजगारी दर घटने और यूरोप में कमजोर आर्थिक आंकड़ों से यूरो सहित प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डालर में तेजी आई है।

कच्चे तेल की कीमत डालर में आंकी जाती है और डॉलर में मजबूती आने से तेल में नरमी आती है जिससे विदेशी मुद्रा रखने वाले निवेशकों के लिए कच्चा तेल महंगा हो जाता है। (भाषा)