गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. निवेशकों को अरबों का चूना लगा
Written By भाषा

निवेशकों को अरबों का चूना लगा

बजट 200910
आम बजट के दिन शेयर बाजारों के धराशायी होने से निवेशकों को 2.54 लाख करोड़ रुपए से अधिक का चूना लग गया।

सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूँजीकरण के आधार पर निवेशकों की कुल संपत्ति सोमवार को 254153 करोड़ रुपए घटकर 4623304.34 करोड़ रुपए रह गई।

शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के समय सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूँजीकरण 4877457.38 करोड़ रुपए था। विश्लेषकों का मानना है कि बजट बाजार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 869 अंक से अधिक लुढ़क गया।