मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 31 मई 2010 (10:42 IST)

स्पेक्ट्रम मामला, सीबीआई लेगी कैग की मदद

स्पेक्ट्रम मामला, सीबीआई लेगी कैग की मदद -
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितताओं की जाँच कर रही सीबीआई ने काम जल्दी निपटाने के लिए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से मदद माँगी है।

सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार ने पीटीआई को साक्षात्कार में कहा कि इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए वित्तीय विशेषज्ञता जरूरी है।

कुमार ने कहा जाँच चल रही है। इस समय हमने इसके वित्तीय पहलुओं पर मदद के लिए कैग से मदद का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच साल भर में पूरी होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि यह मामला 2जी स्पेक्ट्रम का आवंटन बाजार मूल्य से कहीं कम कीमत पर करने का है, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

सीबीआई ने इस मामले में 21 अक्टूबर 2009 को दूरसंचार विभाग के अज्ञात अधिकारियों तथा कई निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। (भाषा)