गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 4 नवंबर 2007 (21:55 IST)

वारबर्ग पिन्कस निवेश करेगी

वारबर्ग पिन्कस निवेश करेगी -
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल उपकरण कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड में 11 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

हैवेल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने बताया कि इसके लिए उनकी कंपनी वारबर्ग पिन्कस को 11.2 प्रतिशत शेयर और वारंट जारी करेगी। वारबर्ग पिन्कस के निवेश का उपयोग सिल्वेनिया के अधिग्रहण के लिए लिए गए ऋण का भुगतान और कंपनी की उत्पादन क्षमता एवं वितरण नेटवर्क के विस्तार में किया जाएगा।