रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं-शर्मा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक रुपए में हो रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद इस समय इस मामले में रिजर्व बैंक बैंक के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकोब जुमा के साथ वार्ता सत्र के दौरान शर्मा ने कहा कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव वास्तविकता है। मुद्रा में हास हो रहा है और दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, यह उसका असर है।पिछले एक महीने में रुपए के मूल्य में 4.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू शेयर बाजार से 2 अरब डॉलर की पूँजी निकाले जाने से रुपए के मूल्य पर असर पड़ा। यूरोपीय क्षेत्र में आर्थिक संकट के कारण बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक मुद्रा बाजार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस स्तर पर शीर्ष बैंक के हस्तक्षेप की जरूरत है। (भाषा)