शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. मुद्रास्फीति बढ़कर 0.70 फीसदी
Written By भाषा

मुद्रास्फीति बढ़कर 0.70 फीसदी

Inflation at 0.70% | मुद्रास्फीति बढ़कर 0.70 फीसदी
चीनी, दूध, दाल सब्जी और मोटे अनाजों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से महँगाई दर में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त दर्ज की गई और 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 0.13 फीसदी बढ़त के साथ 0.70 फीसदी पर पहुँच गई।

मुद्रास्फीति इससे पिछले सप्ताह 0.57 फीसदी थी पिछले साल इसी समय 8.27 फीसदी थी। मुद्रास्फीति के हाल के सप्ताहों में सिर उठाने के बावजूद कुछ अर्थशास्त्री अब भी इसके शून्य से नीचे जाने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं।

दूध, मोटा अनाज, दाल, सब्जियाँ और चीनी जैसे खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से चुनाव के इस मौसम में विपक्षी दलों को एक और मुद्दा मिल सकता है। 15वीं लोकसभा के चुनाव में अंतिम चरण का मतदान 13 मई को है।

इस सप्ताह के दौरान चाय की कीमत में सात फीसदी, बाजरे में तीन फीसदी, अरहर में दो फीसदी और गेहूँ एवं मसाले में एक-एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सालाना स्तर पर अनाज 11 फीसदी से अधिक, दालें 14 फीसदी और फल एवं सब्जियाँ 9.1 फीसदी महँगी हुईं। साथ ही दूध की कीमत पिछले साल के मुकाबले करीब 6.5 फीसदी बढ़ी है जबकि मसाले करीब आठ फीसदी महँगे हुए।