• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शिकागो , मंगलवार, 4 मई 2010 (19:38 IST)

एप्पल के आईपैड की बिक्री 10 लाख पहुँची

एप्पल के आईपैड की बिक्री 10 लाख पहुँची -
एप्पल इस वर्ष तीन अप्रैल को टेबलेट कंप्यूटर पेश किए जाने के बाद से अब तक 10 लाख आईपैड बेच चुकी है।

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जाब्स ने कहा कि पिछले 28 दिनों में 10 लाख आईपैड बेचे गए हैं। जबकि आईफोन मामले में यह लक्ष्य 74 दिन में हासिल किया जा सका था।

जाब्स ने कहा कि माँग अभी भी आपूर्ति से कहीं अधिक है। हम इस जादुई उत्पाद को और ग्राहकों के हाथों में पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह टेबलेट कंप्यूटर 0.5 इंच मोटाई वाले और 1.5 पाउंड वजनी है। इसके जरिए ग्राहक वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं और ई-मेल भेज सकते हैं। साथ ही इस पर वीडियो देखा जा सकता है और संगीत भी सुना जा सकता है।(भाषा)