आरआईएल ने करवाई थी लियोंडेल की जाँच
लियोंडेलबासेल को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रस्तावित सौदे से जुड़े दस्तावेज की जाँच के लिए सैंकड़ों सलाहकारों और कर्मचारियों की सेवाएँ लीं। उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड की यह बड़ी रसायन कंपनी अपने अधिग्रहण के आरआईएल के प्रस्ताव को ठुकरा चुकी है।लियोंडेलबासेल ने आरआईएल की करीब 14 अरब डॉलर की पेशकश को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसकी अपनी पुनर्गठन योजना आरआईल की पेशकश से बेहतर है।कंपनी ने अदालत को बताया कि लियोंडेलबासेल ने आरआईएल को कंपनी की देनदारी और परिसंपत्तियों की विस्तृत जाँच का मौका दिया।कंपनी ने बताया लियोंडेलबासेल ने रिलायंस के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा रूम तैयार किया और हजारों दस्तावेज उपलब्ध कराए। उसमें रिलायंस के सैंकड़ों सलाहकार और कर्मचारी आए थे। (भाषा)