मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:41 IST)

आयरलैंड में भारतीयों को मुफ्त रेल यात्रा

आयरलैंड में भारतीयों को मुफ्त रेल यात्रा -
भारत से आयरलैंड की यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयरलैंड की ट्रेनों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

एक बयान के अनुसार आयरलैंड के प्रधानमंत्री ब्रायन कोवन ने 66 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए इस योजना की घोषणा की है। सैंट पैट्रिक डे यानी 17 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा मिलने लगेगी तथा यह 31 दिसंबर, 2010 तक जारी रहेगी।

बयान में कहा गया है कि अपने गोल्डन ट्रेकर पास के जरिए वरिष्ठ नागरिक ट्रेन की कितनी भी यात्राएँ कर सकते हैं। फिलहाल यह योजना सिर्फ आयरलैंड गणतंत्र के लिए है, लेकिन बाद में इसका विस्तार उत्तरी आयरलैंड के लिए भी किया जा सकता है। (भाषा)