• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न , शनिवार, 25 जून 2011 (10:19 IST)

सर्दी-जुकाम बढ़ाता है सेक्स हार्मोन

सर्दी-जुकाम बढ़ाता है सेक्स हार्मोन -
लोगों में सर्दी-जुकाम एक बड़ी समस्या है। वैज्ञानिकों ने इस समस्या का जिम्मेदार सेक्स हार्मोन को ठहराया है जो बीमारी से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने सर्दी-जुकाम वाले वायरस से मुकाबला करने वाली प्रतिरक्षा प्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण खोज का दावा किया है।

प्रिंसेस अलेक्जेंड्रा अस्पताल में यूनिवर्सिर्टी ऑफ क्वींसलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक दल ने पता लगाया कि रिनोवायरस से मुकाबले के लिए युवतियों की प्रतिरक्षा प्रणाली युवकों की तुलना में अधिक मजबूत होती है।

महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद ये अंतर दिखाई देने लगता है। इससे पता लगता है कि ऐसा सेक्स हार्मोन्स के कारण हुआ होगा। उन्होंने कहा कि रिनोवायरस से मुकाबले के नए तरीके खोजने में ये नतीजे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्वस्थ लोगों में जहां ये वायरस थोड़ी बहुत परेशानी पैदा करते हैं, वहीं दमा या अन्य फेफड़े संबंधी बीमारियों से घिरे लोगों को और बीमार कर सकते हैं। इस संक्रमण को रोकने के नए तरीके खोजने के हमारे प्रयासों में हमें हार्मोन्स के प्रभावों पर तथा उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली के असर पर ध्यान देने की जरूरत है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि वे एक टीका विकसित करने की दीर्घकालिक योजना के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली पर हार्मोन्स के प्रभाव पर आगे और अध्ययन करेंगे। (एजेंसी)