मोबाइल से हो सकता है प्लेन क्रेश
अगर आप हवाई जहाज में यात्रा कर रहे हैं और आपको विमान के कर्मचारी मोबाइल फोन बंद करने का आदेश देता है तो इसे कभी भी अन्यथा नहीं लें वरना आपकी जान तक जा सकती है। जी हाँ, एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है कि विमान में मोबाइल फोन या अन्य गैजेट का इस्तेमाल विमान के संवेदनशील उपकरण में छेड़छा़ड़ पैदा कर सकता है, जिससे विमान में मुकम्मल तूफान तक आ सकता है और पलभर में विमान क्रेश हो सकता है। खासकर जो विमान पुराने होते हैं उसमें यह खतरा ज्यादा रहता है। ज्यादातर व्यक्ति के गैजेट से सिंग्नल संचारित होता है और विद्युत चुंबकीय तरंग निकलती रहती हैं, इससे विमान में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रभावित हो सकते हैं। वहीं पुराने विमानों में अत्याधुनिक डिवाइस से बेहतर रक्षा प्रणाली विकसित नहीं होती है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सेफ्टी इन्वेस्टिगेटर ड्यूग ह्यूज ने बताया कि वायरलेस डिवाइस और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए तकनीक की प्रगति इतनी तेज है कि इसे हर सप्ताह बदलने की जरूरत आ पड़ती है लेकिन वास्तव में ऐसा होना संभव नहीं है।