Last Modified: लंदन ,
शुक्रवार, 5 अगस्त 2011 (08:09 IST)
भगदड़ रोकेगा सॉफ्टवेअर
त्योहारों और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के दौरान पैदा होने वाली भगदड़ जैसी स्थिति पर काबू पाना अब ज्यादा आसान होगा क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसे सॉफ्टवेअर का निर्माण किया है जो बिल्कुल सही ढंग से इस बात का पता लगा सकेगा कि कोई भीड़ कब खतरे के स्तर तक पहुंचेगी जिससे भगदड़ पर काबू पाया जा सकेगा।
इस सॉफ्टवेअर का विकास जर्मनी के वैज्ञानिकों ने किया है और उनका कहना है कि इससे सुरक्षा कर्मचारियों को इस बात की सुविधा मिलेगी कि भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने से पहले ही वह भीड़ को तितर-बितर कर सकें।
'डेली मेल' ने शोध में शामिल प्रमुख शोधकर्ता बारबरा के हवाले से कहा कि यह सॉफ्टवेअर किसी भीड़ की स्थिति का अध्ययन और उसकी जांच करता है।
ऐसा वह भीड़ के वीडियो फुटेज के हर पिक्सल को देखकर करता है। जैसे ही उसे लगता है कि वीडियो पिक्सलों के बीच काफी असमानता है, वह सुरक्षा कर्मचारियों को अलर्ट कर देता है। (भाषा)