• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 22 दिसंबर 2011 (08:02 IST)

तीन महीनों तक उल्टा लटकी रही महिला

तीन महीनों तक उल्टा लटकी रही महिला -
एक अजीबोगरीब चिकित्सकीय मामले में बार-बार गर्भपात का सामना करने वाली ब्रिटेन की एक युवती ने तीन महीनों तक अस्पताल के बिस्तर पर सिर नीचे और पांव उपर कर बिताया और आखिरकार एक शिशु को जन्म दिया।

29 साल की डोना केली को कमजोर सेर्विक्स की समस्या थी और पांच महीने के गर्भ के वक्त चिकित्सकों ने कहा कि उसके एक बार फिर गर्भपात होने की संभावना है।

महिला अस्पताल के बिस्तर पर चौबीसों घंटे गुजारने को तैयार हो गई जो टेढ़ा झुका था ताकि उसका सिर नीचे और पांव उपर रहे और सेर्विक्स पर कम दबाव पड़े। केली ने उसी अवस्था में चिकित्सकों की निगरानी में तीन महीनों तक खाया, पढ़ा और यहां तक कि टीवी भी देखा।

डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, महिला ने प्रसव से छह हफ्ते पूर्व ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। (भाषा)