• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 5 दिसंबर 2010 (12:19 IST)

जापान में आएगा ‘कृत्रिम तूफान’

जापान में आएगा ‘कृत्रिम तूफान’ -
जापानी वैज्ञानिकों ने दावा किया हैं कि वे कृ़त्रिम तूफान की तैयारी कर रहे हैं ताकि किसी बड़ी आपदा के मद्देनजर इमारतों की मजबूती का सटीक आकलन किया सके।

जापान की चार संस्थाएँ- राष्ट्रीय भूमि एवं आधारभूत प्रबंधन संस्थान, भवन शोध संस्थान, तोक्यो विश्वविद्यालय और क्योटो विश्वविद्यालय इस महात्वाकांक्षी और दिलचस्प योजना पर मिलकर काम कर रहे हैं।

विज्ञान पर आधारित ब्रिटिश जर्नल ‘न्यू साइंटिस्ट’ के अनुसार इस योजना से जुड़े वैज्ञानिक हितोमित्सु किकित्सू ने बताया, ‘‘प्राकृतिक आपदाओं में आजकल पहले के मुकाबले ज्यादा नुकसान हो रहा है और इसीलिए हम इस योजना पर काम रहे हैं।

जापानी वैज्ञानिक कृत्रिम तूफान के लिए एक विशेष यंत्र विकसित कर रहे हैं। यह यंत्र 15 से 20 मीटर प्रति सेकेंड की गति से हवा पैदा कर सकेगा। जापान में अक्सर आने वाले ‘एफ 3’ तरह के तूफान के दौरान भी हवा की गति इसी के आसपास होती है। इस यंत्र का जल्द ही परीक्षण किया जाएगा। (भाषा)