क्रेडिट कार्ड करेगा बीमारी की पहचान
अकसर डॉक्टर बीमारी की पहचान के लिए मरीजों का रक्त या कोशिका जाँच के लिए बाहर भेजते हैं। इस प्रक्रिया में काफी वक्त जाया होता है पर अब डॉक्टरों को इस जटील प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा और मरीजों को भी त्वरीत उपचार मिल सकेगा।डॉक्टरों के पास जल्द ही क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला एक चिप होगा जिस पर नमूना डालते ही रोग संबंधी कई जरूरी विवरण तुरंत मिल जाएँगे।यूरोपीय संघ की माइक्रोएक्टिव परियोजना में माइक्रोटेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी पर आधारित एक ऐसी समेकित प्रणाली बनाई गई है जो डॉक्टर के ही क्लीनिक में रक्त या कोशिकाओं के नमूनों की जाँच संभव बना देगी।नया स्वास्थ्य चिप एक पूरी प्रयोगशाला है, जिसे तैयार करने में स्केंडेनेविया के एक निजी शोध संस्थान 'सिंटेफ' की मदद ली गई है। इस चिप में नन्ही और सूक्ष्म धारियाँ (चैनल) होती हैं जिसमें हरेक विश्लेषण के लिए जरूरी रसायन होते हैं। (एजेंसियाँ)