Last Modified: मेलबोर्न ,
बुधवार, 20 अप्रैल 2011 (14:50 IST)
एक करोड़ साल पुराने जीवाश्म
जीवाश्म वैज्ञानिकों ने गुलाबी जीभ वाली ऑस्ट्रेलियाई छिपकली के जैसे धानी प्राणी के जीवाश्म ढूँढ़ने का दावा किया है। यह जीवाश्म एक करोड़ से एक करोड़ 70 लाख साल पुराने हैं।
‘प्रोसीडिंग्स ऑफ दी रॉयल सोसाइटी बी’ की खबर के अनुसार न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने क्वींसलैंड के र्विसलेग वर्ल्ड हेरिटेज इलाके की एक प्राचीन जगह से इन जीवाश्मों को ढूँढ़ निकाला है।
इस खोज को अंजाम देने वाले दल के अगुवा डॉ. एरेना के अनुसार नेवले के आकार वाले इस स्तनपाई जानवर के जबड़े के दोनों ओर काफी मोटे दाँत होते थे। इसे ‘मैलिओडेक्टस’ नाम दिया गया है।
इन वैज्ञानिकों का कहना है कि इस जानवर और वर्तमान समय में मौजूद छिपकली के दाँतों में समानता विकासवादी अभिसरण का बेहतरीन उदाहरण है। इन लोगों का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप में लगभग एक करोड़ साल पहले हुए जबरदस्त जलवायु परिवर्तन की वजह से इन जानवरों का खात्मा हो गया होगा। (भाषा)