Last Modified: बीजिंग ,
शुक्रवार, 24 मई 2013 (16:09 IST)
क्यों सफेद होता है बंगाल टाइगर?
बीजिंग। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि सफेद ‘बंगाल टाइगर’ का खूबरसूरत दूधिया रंग एक पिगमेंट जीन में महज एक बदलाव की वजह से होता है।
बंगाल टाइगर की सफेद प्रजाति भारत के जंगलों में पाई जाती है और ये अपने अनूठे रंग के कारण हमेशा से कौतूहल का विषय बने रहे हैं। वैज्ञानिकों ने अब पता लगाया है कि एक ज्ञात पिगमेंट जीन में सिर्फ एक बदलाव इनके इस अनूठे रंग की वजह है।
चीन के पेकिंग विश्वविद्यालय के शू-जिन लुओ की अगुआई में शिओ शू, रिक्विंग ली और उनके अन्य सहयोगियों ने यह पता लगाया है। इस अध्ययन को ‘करेंट बायोलोजी’ नाम की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। (भाषा)