शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. इंस्टिट्यूट
Written By ND

इंस्टिट्यूट्स फॉर एग्‍जीबि‍शन डिजाइनिंग

इंस्टिट्यूट्स फॉर एग्‍जीबि‍शन डिजाइनिंग -
एग्जिबिशन डिजाइनिंग में करियर बनाने हेतु देश के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन से चार वर्षीय ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है। इसमें एग्जिबिशन डिजाइनिंग में स्पेशलाइजेशन करवाया जाता है। इस कोर्स हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय समूह से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना है।

इसके अतिरिक्त इंटीरियर डिजाइनिंग या इवेंट मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम भी किए जा सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग तथा इवेंट मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों में भी एग्जिबिशन डिजाइनिंग सिखाई जाती है। इन कोर्सों को करने के बाद आप अपने करियर की शुरुआत एग्जिबिशन डिजाइनर के रूप में कर सकते हैं।

कहाँ से करें कोर्स

1. भारतीय जनसंचार संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर, नई दिल्ली।

2. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली।

3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन (निड), मेन केम्पस, पालडी, अहमदाबाद।

4. एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, 54, महरौली, नई दिल्ली ।

5. मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, अहमदाबाद।

6. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन इंडिया, हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली।