मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
Written By ND
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 27 सितम्बर 2011 (11:26 IST)

पैट्रिक से जीतना मुश्किल है

पैट्रिक से जीतना मुश्किल है -
पैट्रिक बर्टोलेटी एक प्रोफेशनल खाऊ हैं। उनका शौक है कि खाने-पीने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना और इनाम जीतना। पिछले दिनों न्यूयॉर्क में हुए 'केनोली इटिंग कांटेस्ट' में पैट्रिक ने 6 मिनट में 32 पीस मिठाई खाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

मिठाई खाते हुए पैट्रिक का मुंह और कपड़े सब मिठाई में एकमेक हो गए पर पैट्रिक रुकने वालों में से नहीं था। उसने लगातार खाना जारी रखा। कॉम्पीटिशन पूरा होने के बाद पैट्रिक ने बताया कि तीन सेकंड बाद ही उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी लेनिक उसे कॉम्पीटिशन जीतना था तो वह रुका नहीं। पैट्रिक की तरह के लोग हर जगह होते हैं। आपने आसपास अब आपकी नजर में है कोई पैट्रिक की जोड़ का।