Last Modified: कोलकाता (वार्ता) ,
मंगलवार, 10 जुलाई 2007 (21:02 IST)
मोबाइल फोन क्षेत्र का विकास स्थायी-ट्राई
दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में मौजूदा बढ़तोरी को टिकाऊ बताया है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मोबाइल फोन के क्षेत्र में यह बढ़ोतरी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे उपभोक्ताओं की वजह से है।
उन्होंने कहा कि हम इस मान्यता पर काम कर रहे हैं कि मौजूदा बढ़ोतरी स्थायी है। उन्होंने बताया कि देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या प्रतिमाह 60 से 70 लाख बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कई मोबाइल सेवा मुहैया कराने वाली कई निजी कंपनियाँ ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रुख कर रही हैं और उन्हीं इलाकों में अब वास्तविक दूरसंचार क्रांति होनी है।
मिश्रा ने कहा कि अगर उपभोक्ताओं की संख्या 50 करोड़ पहुँचानी है तो यही विकास दर होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान दिया जाना चाहिए।