• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 30 जुलाई 2007 (18:43 IST)

एनआईआईटी का मुनाफा बढ़ा

एनआईआईटी का मुनाफा बढ़ा -
सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के 21.8 करोड़ रूपए से 61 फीसदी बढ़कर 35.1 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय 191 करोड़ रुपए से 20 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपए हो गई। इस अवधि में कंपनी का परिचालन मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा है।

एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक अरविंद ठाकुर ने बताया कि आलोच्य तिमाही में कंपनी को चार करोड़ डॉलर के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस अवधि में कोई बड़ा घाटा नहीं उठाना पड़ा।