Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 3 जून 2007 (18:21 IST)
अब अशिक्षितों के लिए एटीएम
एटीएम से पैसा निकालने के लिए अब शिक्षित होना अनिवार्य नहीं रहेगा। अब ऐसी एटीएम तैयार कर ली गई है, जो ग्राहकों से बातचीत कर उन्हें पैसा निकालने की सुविधा देगी।
एजीएस इन्फोटेक नामक कंपनी द्वारा निर्मित यह एटीएम अशिक्षित ग्राहकों से बातचीत कर उन्हें पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुए इसका नामकरण 'किसान एटीएम' किया गया है। बायोमीट्रिक प्रणाली से निर्मित इस एटीएम के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का प्रसार आसान बन सकता है। एजीएस इंफोटेक के अधिकारियों के अनुसार देश में अभी तक ऐसी कोई एटीएम तकनीक उपलब्ध नहीं है, जो अशिक्षित को भी सेवा दे सके।