मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

जैक्सन ने कैंसर का ऑपरेशन कराया?

पॉप सुपरस्टार माइकल जैक्सन
पॉप सुपरस्टार माइकल जैक्सन ने बेवर्ली हिल्स में कथित तौर पर अपनी त्वचा पर से कैंसर के शुरुआती निशान को हटाने के लिए कष्टदायक शल्य चिकित्सा कराई है।

'सन ऑनलाइन' में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस गायक की उस वक्त तस्वीरें खींची गईं जब वे एक थैला लेकर एक मेडिकल सेंटर से बाहर निकल रहे थे। उनके थैले पर स्किन कैंसर शब्द लिखा हुआ था।

थैले पर लिखा हुआ था-त्वचा के रोग स्किन कैंसर और स्किन कैंसर केमोसर्जरी। जैक्सन के बारे में कहा जा रहा है कि वे पिछले हफ्ते रोजाना कैलिफोर्निया स्थित बेवर्ली हिल्स के सबसे नामी डरमेटोलाजिस्ट के पास गए थे क्योंकि वे कैंसर से ग्रसित हैं।