गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sadhvi Niranjan Jyoti's statement on Article 370
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2019 (10:47 IST)

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, सही मायने में अब मिली देश को आजादी...

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, सही मायने में अब मिली देश को आजादी... - Sadhvi Niranjan Jyoti's statement on Article 370
मथुरा। खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां कहा कि 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर के जो लोग अनुच्छेद 370 से आजादी चाहते थे, उनका सपना प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिखाया है और सही मायने में भारत अब आजाद हुआ है।

साध्वी रविवार को ठा. बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर को लेकर उधर पाकिस्तान हायतौबा मचा रहा है। इधर विरोधी चिंता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कांग्रेस को अब वोट बैंक की चिंता सताने लगी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, मोदी सरकार वोट बैंक की राजनीति नहीं करती। हमारा सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। इस मौके पर निरंजन ज्योति ने ठा. बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के सेवायतों ने उन्हें ठाकुरजी का प्रसादी पटुका, माला एवं प्रसाद भेंट किया।