क्यों होता है हाई ब्लड प्रेशर
चिंता, क्रोध, ईर्ष्या, भय आदि मानसिक विकारअनियमित खानपान। कई बार आवश्यकता से अधिक खाना। मैदा से बने खाद्य पदार्थ, चीनी, मसाले, तेल, घी, अचार, मिठाइयां, मांस, चाय, सिगरेट व शराब आदि का सेवन।खाने में रेशे, कच्चे फल और सलाद न होना।शारीरिक श्रम न करना।पेट और पेशाब संबंधी पुरानी बीमारी। सावधानियां तला हुआ खाना, घी आदि कम से कम खाएं। अपना वजन नियंत्रित रखें। खानपान और दिनचर्या नियंत्रित रखें।प्रतिदिन कम से कम 4 किमी पैदल चलें। शराब, धूम्रपान और तंबाकू का सेवन न करें।छोटी-छोटी चीजों का तनाव न लें। हमेशा खुश रहें। तनाव दूर करने के लिए प्रतिदिन योग और ध्यान करें।नमक कम से कम खाएं। व्यायाम और योगा को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाएं। तनाव कम करने के लिए रिलेक्सेशन तकनीकों का उपयोग करें।