केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
प्रधान आरक्षक/लिपिक के पद हेतु आवेदन आमंत्रित। कुल रिक्तियाँ : 234। आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष के बीच। शैक्षणिक योग्यता : इंटरमीडिएट या समकक्ष। आवेदन की अंतिम तिथि : 03 अक्टूबर 08आवेदन कहाँ करें : उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (पश्चिमी क्षेत्र), सेक्टर-35, खारघर, मुंबई-10। विस्तृत विवरण के लिए 15 से 21 सितंबर 08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।