• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

एमटीएस की डाटा सेवा शुरू

आईटी
जयपुर, सिस्टमा श्याम टेलीसर्विस लिमिटेड (एमटीएस) ने हाई स्पीड मोबाइल डाटा सेवाएँ उपभोक्ताओं के लिए जारी की है।

एमटीएस राजस्थान जोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप यादव ने आज यहाँ संवाददाताओं को यह जानकारी दी। एमटीएस 3.1 एमबीपीएस तक की डाटा स्पीड अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर और भिवाडी में यह सेवा आज से शुरू की गई है अगले तीन महीने में उदयपुर, कोटा और यह सेवा शुरू की जाएगी।

यादव के अनुसार छह महीने में राजस्थान में 35 से चालीस हजार उपभोक्ताओं को इस सेवा से जोडने का लक्ष्य तय किया गया है। (भाषा)