• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

आईएसटी एचपी ने वायरलेस, टच-स्क्रीन प्रिंटर उतारा

आईटी
नई दिल्ली, ह्यूलेट पैकार्ड (एचपी) ने हाल ही में टच-स्क्रीन और वायरलेस प्रिंटरों की एक नई श्रृंखला पेश की जिनकी कीमत 6,000 रुपए से शुरू होती है।

एचपी इंडिया इमेजिंग एंड प्रिंटिंग ग्रुप (आईपीजी) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि आगे चलकर प्रिंटरों में टच-स्क्रीन एक आम विशेषता हो जाएगी।’ कंपनी की आल इन वन (एआईओ) श्रेणी में 75 फीसद की बाजार हिस्सेदारी है।

कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है। एआईओ श्रेणी में प्रिंटर, कॉपियर तथा स्कैनर सम्मिलित रूप से आते हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘एआईओ वर्ग में हमारी 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और हम इसे और बढ़ाना चाहते हैं।’ (भाषा)