• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. विदेशों में शिक्षा
Written By WD

विदेश जाने के चार दरवाजें

विदेश जाने के चार दरवाजें -
विदेश जाकर कैरियर बनाने कइच्‍छुछात्र-छात्राओं के लिए विदेश जाने का सपना देखना ही पर्याप्‍त नहीं है। विदेश में किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले उन्‍हें कुछ पात्रता परीक्षाएँ देनी होती है। इन परीक्षाओं में उत्‍तीर्ण होने के बाद ही विदेश में प्रवेश और अध्‍ययन के दरवाजे खुलते हैं। यह परीक्षाएँ हैं -

1. जीआरई या ग्रेजुएट रिकार्ड एक्जामिनेशन
2. जी मेट या ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
3. टोफेल या टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज
4. सेट या स्कालिस्टिक एटीट्यू

छात्रों की सुविधा हेतु इन परीक्षाओं की पात्रता और प्रक्रियाओं की जानकारी प्रस्तुत है जो विदेश जाने वाले छात्रों के लिए निश्चित ही उपयोगी होगी ।

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एक्जामिनेशन (जी.आर.ई.)
अमेरिका और कनाडा के विश्वविद्यालय में व्यवसाय प्रबंधन के अलावा अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जी.आर.ई. परीक्षा निर्धारित है। इसके अंतर्गत निम्न प्रश्नपत्र सम्मिलित हैं।

1. पठनीय योग्यता
2. अंग्रेजी शब्दावली
3. वाक्य विन्यास
4. वाचन क्षमता
5. गणितीय योग्यता
6. तुलनात्मक और मात्रात्मक अध्ययन
7. सांख्यिकीय योग्यता
8. विश्लेषकीय योग्यता
9. तर्कबुद्धि परीक्षण

जी.आर.ई. परीक्षा भी विकल्प चयन अथवा वस्तुनिष्ठ प्रणाली पर आधारित है। इसमें ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होता। अधिकतम2000 अंक वाली इस परीक्षा को तीन खंडों - वाचन योग्यता, सांख्यिकीय योग्यता और विश्लेषकीय योग्यता में बाँटा गया है। प्रत्येक के 800 अंक हैं। कुल अंकों में 2000 से ज्यादा अंक पर्याप्त माने जाते हैं। जी.आर.ई. परीक्षा में निम्न केंद्रों पर आयोजित होती है।

1. बंगलोर
2. मुंबई
3. कोलकाता
4. दिल्ली
5. चेन्नई

जी.आर.ई. विवरणिका जुलाई माह के बाद निम्न पते पर प्राप्त की जा सकती है
इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल एण्ड एजुकेशनल मेजरमेंट आई.पी.ई.एम.
25-ए, महात्मा गाँधी मार्ग
इलाहाबाद - 9

ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जीएमएटी)

अमेरिकी, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश शैक्षणिक संस्थानों में मैनेजमेंट शिक्षा हेतु जी.एम.ए.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।इस प्रवेश परीक्षा के निम्न खंड हैं। प्रत्येक को 30 मिनिट अवधि में हल करना होता है।

1. पठनीय योग्यता
2. अंग्रेजी व्याकरकण
3. गणितीय योग्यता
4. संख्यात्मक आकलन
5. सांख्यिकीय निष्पादन
6. समालोचनात्मक तार्किक योग्यता
7. विश्लेषकीय बुद्धि परीक्षण

परीक्षा का स्वरूप विकल्प चयन पर आधारित है। प्रत्येक प्रश्न हेतु 5 संभावित उत्तर दिए जाते हैं। चार गलत उत्तरों पर एक अंक का ऋणात्मक मूल्यांकन होता है । 500 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यार्थी सामान्य प्रवेश और 700से ज्यादा अंकों पर छात्रवृत्ति सहित अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश पा सकते हैं। इस परीक्षा के भारत में निम्न केंद्र हैं ।

बंगलोर
मुंबई
कोलकाता
नई दिल्ली

प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के उपरांत जी.एम.ए.टी. परीक्षा संबंधी विवरणिका इस पते से प्राप्त की जा सकती है ।
ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस
बीओएस 966 प्रिसिंटन न्यूयॉर्क
08541, अमेरिका

टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज (टीओइएफएल)

अँग्रेजी भाषा के परीक्षण हेतु अमेरिकी व कनाडाई विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित इस परीक्षा में व्याकरण ज्ञान के अलावा श्रवण शक्ति परीक्षण भी होता है। विद्यार्थी को ध्वनांकित वार्तालाप सुनाकर उसके आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के निम्न खंड हैं
1. श्रवण शक्ति योग्यता
2. अंग्रेजी व्याकरण
3. वाचन योग्यता
4. अंग्रेजी वाक्य विन्यास

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित इस परीक्षा का उच्चांक 677 है। 550 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सामान्यतः प्रवेश पा जाते हैं। यह परीक्षा वर्ष में छः बार सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, जनवरी, मार्च और मई माह में देश के अनेक केंद्रों पर आयोजित की जाती है।

1. अलीगढ़
2. भोपाल
3. कोचीन
4. दार्जिलिंग
5. गुंटूर
6.कानपुर
7.कोडईकनाल
8. मेंगलोर
9. मसूरी
10. पंतनगर
11. पटना
12. श्रीनगर
13. वाराणसी

टीओईएफएल विवरणिका निम्न पते पर प्राप्त की जा सकती है -
इंस्टीट्यूट ऑफ बाइकोलॉजिकल एण्ड एजुकेशनल मेजरमेंट (आई.पी.ई.एच.) 25 ए, महात्मा गाँधी मार्ग
इलाहाबाद 211001
फोन : (532) 624881

स्कॉलिस्टिक एटीट्यूड टेस्ट (एसएटी)

अंतर स्नातकीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु निर्धारित इस परीक्षा के निम्न प्रश्न पत्र हैं :
1. पठनीय योग्यता
2. शब्दावली
3. वाक्य विन्यास
4. वाचक अनुरूप
5. सांख्यिकीय योग्यता
6. मात्रात्मक अध्ययन
7. अंग्रेजी प्रयोग

इस वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित परीक्षा का उच्चांक 800 है। नवंबर, दिसंबर, जनवरी, मार्च, मई, जून माह में आयोजित होने वाली सेट अथवा स्कॉलिस्टिक एटीट्यूड परीक्षा के निम्न केंद्र हैं ।

1. बंगलोर
2. मुंबई
3.कोलकाता
4. दार्जिलिंग
5. कोडईकनाल
6. चेन्नई
7. मसूरी
8. नागपुर
9. नई दिल्ली
10. पुणे

1. सेट बुलेटिन निम्न पते से प्राप्त हो सकता है।
कॉलेज बोर्ड एटीपी, सीएन 6200 प्रिंसटन न्यूयॉर्क
98541-6200-यूएसए