बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. विजयादशमी
Written By WD

ऑनलाइन रावण दहन करें

ऑनलाइन रावण दहन करें -
विजयादशमी (दशहरा) के त्योहार पर रावण दहन खण्ड में आपका स्वागत है। हमने यहाँ बुराई के प्रतीक लंकापति रावण के दहन की अनोखी ऑनलाइन दहन सुविधा उपलब्ध कराई है। आप माउस की सहायता से नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर रावण दहन कर सकते हैं।

रावण दहन करें

कैसे करें रावण दहन?
* रावण दहन करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें।
* इसके बाद एक दूसरी विंडो खुलेगी।
* इस विंडो में आप श्रीराम के धनुष पर क्लिक कर रावण का दहन करें।
* जब रावण दहन हो रहा हो, तब 'बोल सियावर रामचन्द्र की जय' का उद्घोष करें।

ऑनलाइन रावण दहन में अपने मित्रों/परिजनों को भी शामिल करें।