शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. डूज़ एंड डोंट्स
Written By ND

केट और मेट की तैयारी

नॉलेज के साथ कान्फिडेंस से हों लबरेज

केट और मेट की तैयारी -
ND
मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जो कैट व मैट में रिटन की बाधा पार कर चुके हैं। अब वे इंटरव्यू की तैयारी के लिए जुटे हुए हैं। चूँकि लगभग सभी संस्थानों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए बेस्ट प्रजेंटेशन के लिए स्टूडेंट्स की तैयारियों भी जोरों पर है।

इसमें प्रायः स्टूडेंट्स को केस स्टडी व ग्रुप डिसक्शन, ऐसे राइटिंग, एक्सटेम्पो जैसे राउंड क्वालीफाई करना होंगे। इसके बाद इंटरव्यू फेस करना का मौका मिलेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की कम्युनिकेशन स्किल, बिजनेस एप्टीट्यूट, लीडरशिप, टीम भावना व प्रबंधकीय कौशल को परखा जाता है। इसमें वहीं स्टूडेंट्स सक्सेस हो पाते हैं, जो नॉलेज व कांफिडेंस से लबरेज हों।

इफेक्‍टि‍व हो प्रेजेंटेशन
कॉम्‍पीटिशन के दौर में खुद की काबिलियत साबित करने के लिए जरूरी है, खुद की क्षमता को जानना। जीडी में सफलता के लिए ज्ञान के साथ कम्युनिकेशन स्किल का बेहतर होना भी जरूरी है। आमतौर पर स्टूडेंट्स को यह गलतफहमी होती है कि ज्यादा बोलने से इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष अच्छी छवि बनती है, जबकि ऐसा नहीं है। बेहतर प्रजेंटेशन के लिए जरूरी है स्टूडेंट्स कम शब्दों में सारगर्भित बात रखने की क्वालिटी होनी चाहिए। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि आप जिस भी लैंग्वेज का यूज करें, उस पर अच्छी पकड़ हों।

करेंट अफेयर्स पर बनाएँ पकड़
नॉलेज से ही सफलता का रास्ता तय होता है, इसलिए सबसे जरूरी होता है कि स्टूडेंट्स करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें। देश की सभी संस्थाओं का इंटरव्यू लेने का तरीका अलग-अलग होता है, पर उद्देश्य एक ही होता है स्टूडेंट्स के नॉलेज, सेल्फ ओपिनियन, कम्युनिकेशन स्किल, ओवर ऑल एक्सप्रेशन को परखना।

इसके लिए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वह करेंट अफेयर्स सहित इकोनॉमी, सोशल नॉलेज डेवलप करें। डेली न्यूजपेपर पढ़ें। टीवी पर न्यूज व समसमायिक विषयों से संबंधित कार्यक्रमों को ध्यान से सुनें और खुद भी अपनी ओपिनियन देने की कोशिश करें। इसके अलावा आँकड़ों, तथ्यों व नवीनतम जानकारियों से भी अपटेड रहें।

ND
ऐसे करें तैयारी
जीडी व इंटरव्यू में नॉलेज के साथ कॉन्‍फिडेंस परखा जाता है। यदि रेस का हिस्सा बनने के साथ जंग भी जीतनी हो तो जरूरी है कि आपका बेहतर प्रजेंटेशन। इसके लिए प्रैक्टिस पहली प्राथमिकता है। कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिनके पास नॉलेज तो होता है, पर वे दूसरों के सामने अपनी बात नहीं रख पाते।

कॉन्‍फिडेंस और क्युनिकेशन स्किल डवलप करने के लिए फैंड्स का ग्रुप बना लें। उनके साथ बैठकर नेशनल व इंटरनेशनल इश्यूज पर बहस करें। इसके बाद उनसे खुद के बारे में अपनी राय जाने कि कहाँ आपको सुधार की जरूरत है। रोजाना आईने के सामने खड़े होकर डेली एक सबजेक्ट पर बोलने की कोशिश करें।

खुद को जानें
अक्सर पर्सनल इंटरव्यू में एक्सपटर्स क्वेश्चन करते हैं कि आप अपने बारे में कितना जानते है? ऐसे में स्टूडेंट्स अपना बॉयोडाटा लेकर बैठ जाते हैं, जो सही नहीं है। स्टूडेंट्स पहले से प्रीपेयर रहें। कोशिश करें कि आंसर हॉबी, सेल्फ नॉलेज, करियर प्लानिंग पर फोकस्ड हो।

इन बातों पर करें गौर
1. ग्रुप डिसक्शन में कम से कम 5-6 बार जरूर बोलें।

2. जो भी टॉपिक दिया गया है, उसके सोशल, इकोनॉमिकल, लीगल व पॉलीटिक्स पर ध्यान दें और डिसक्शन में शामिल करें। यह एक बेहतर इंटेलिजेंट डिसक्शन होगा।

3. बॉडी लैंग्वेज व आई कांटेक्ट का विशेष ध्यान रखें।

4. ड्रेसिंग सेंस बेहतर हों।