ND
परीक्षा के समय निम्न बातों का ध्यान रखें-
- परीक्षा से पहले आप अपना पेंसिल बॉक्स पूरी तरह से तैयार कर लें जिसमें कि पेंसिल, रबर और कटर, स्केल आदि लेकर जाएं।
- प्रश्न-पत्र पढ़ते समय जल्दी बाजी न करें हर प्रश्न को ध्यान से पढ़े फिर जो पूछा गया हो उस के अनुसार ही उत्तर दें।
- कोशिश करें कि प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार दें।
- समय का सही आंकलन बहुत जरूरी है।
- हर विषय की अपनी उपयोगिता है। यह विषय विद्यार्थियों के प्रतिशत अंकों में वृद्धि करता है।
- ज्यादा अंकों वाले प्रश्नों को पहले तथा ध्यान पूर्वक करें।
- चित्र यदि जरूरी हों तो ध्यानपूर्वक तथा पैंसिल से बनाएं।
- कार्य साफ-सुथरा तथा आकर्षक ढंग से करें।
अंत में एक बार समय निकालकर उत्तरों की जांच कर लें कि आपने सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए हैं।