शीला ने फिर संभाला दिल्ली का राज
कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली में बुधवार को लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे लगातार तीसरी बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं।शीला दीक्षित के मंत्रीमंडल में पहले भी शामिल रहे डॉ. अशोक वालिया, मंगतराम, राजकुमार चौहान, अरविंदर लवली और हारुन यूसुफ को इस बार भी मंत्री बनाया गया है। इस बार मंत्रीमंडल में फेयरबदल करते हुए योगानंद शास्त्री की जगह किरण वालिया को मंत्री बनाया गया है।पिछली सरकार में मंत्री रह योगानंद शास्त्री को स्पीकर बनाया जा सकता है, जबकि मौजूदा स्पीकर प्रेम सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जिम्मेदारी दी जा सकती है।