• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By ND

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Icai)

दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा लेखा विद्या निकाय

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Icai) -
ND
उद्देश्य : 'भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंसी का पेशा विश्व स्तरीय वित्तीय सक्षमता, अच्छे अधिशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता का मूल्यवान न्यासी होगा।'

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट पेशे के विनियमन हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के अंतर्गत स्थापित एक संवैधानिक निकाय है। अपने पाँच दशक से अधिक के कार्यकाल में आईसीएआई ने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रमुख लेखा-विद्या निकाय के रूप में मान्यता हासिल की है।

शिक्षा, प्रोफेशनल डेवलपमेंट, अकाउंटेंट ऑडिटिंग और नीतिगत मामलों में अपने शानदार उच्चस्तरीय योगदान के लिए इसे सारी दुनिया में सम्मान से देखा जाता है। आज इसे दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा लेखा विद्या निकाय माना जाता है। 1949 में स्थापित आईसीएआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके 5 क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और नई दिल्ली में स्थित हैं। अपनी 114 शाखाओं के माध्यम से आईसीएआई पूरे देश में फैला हुआ है। इसके अतिरिक्त इसने भारत के बाहर 18 चेप्टर स्थापित किए हैं तथा दुबई में भी इसका एक कार्यालय कार्यरत है।

शानदार कीर्तिमान : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का इतिहास और योगदान जितना शानदार है शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका कीर्तिमान उतना ही शानदार है। इस समय इसके माध्यम से लगभग साढ़े तीन लाख छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स कर रहे हैं तथा इनकी कुल सदस्यता डेढ़ लाख के आसपास है।

सभी सदस्यों में से लगभग 55 प्रश चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रैक्टिस कर रहे हैं और शेष रोजगार से जुड़े हुए हैं। सरकारी सेवाओं, उद्योगों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, निजी उद्योगों में चार्टर्ड अकाउंटेंट महत्वपूर्ण पदों यथा विनियामक निकायों के अध्यक्ष, इंश्योरेंस तथा बैंकों के अध्यक्ष, प्रतिष्ठित उद्योग के प्रबंध निर्देशकों, संगठनों के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।

साथ ही आयकर अपील-न्यायाधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर रहे हैं। आईसीएआई के सदस्यों की प्रतिष्ठा का अंदाजा इसी बातसे लगाया जा सकता है कि विदेशों में भी इन्हें काफी सक्षम माना जाता है। यही कारण है कि वर्तमान में आईसीएआई के 12000 सदस्य विदेशों में कार्यरत हैं।

संगठनात्मक संरचना : आईसीएआई के मामलों को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के प्रावधानों के अनुसरण में कौंसिल द्वारा प्रबंधित किया जाता है। इस कौंसिल में 40 सदस्य होते हैं जिनमें 32 सदस्यों का चयन सदस्यों द्वारा किया जाता है, शेष 8 सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारानामित किया जाता है।

कौंसिल 4 स्थायी समितियों-एक्जीक्यूटिव कमेटी, एक्जामिनेशन कमेटी, डिसिप्लेनरी कमेटी, फाइनेंस कमेटी तथा 24 अस्थायी समितियों के माध्यम से कार्य करती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के अनुसार अध्यक्ष कौंसिल का चीफ एक्जीक्यूटिव प्राधिकारी होता है। आईसीएआई के सचिवालय के प्रमुख सचिव होते हैं। इसकी गतिविधियों को चार हिस्सों यथा- टेक्नीकल डायरेक्टोरेट, सीपीई डायरेक्टोरेट, बोर्ड ऑफ स्टडीज एंड एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विभाजित किया गया है।

आईसीएआई के कार्य : आईसीएआई के प्रमुख कार्यों में सदस्यता के लिए अर्हताएँ निर्धारित करना, परीक्षाएँ आयोजित करना, प्रत्याशियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, सदस्यों का नामांकन करना शामिल है। इसके द्वारा पूरे देश में परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं, पोस्टल कोचिंग, ओरल कोचिंग, प्रेक्टिकल ट्रेनिंग आयोजित कर छात्रों को सीए पेशे के लायक बनाते हैं। इसके द्वारा छात्रों को लाइब्रेरी की सहूलियत भी प्रदान की जाती है।

आईसीएआई अनुसंधान कर सीए से जुड़े प्रकाशन करती है। यह अपने सदस्यों के लिए रोजगार की संभावनाएँ खोजती है तथा अपने सदस्यों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस जारी करती है। विश्वविद्यालयों के साथ संपर्क कर पाठ्यक्रमों में सीए से जुड़े विषय शामिल करने में मदद करती है। साथ ही सदस्यों तथा छात्रों के लिए मासिक पत्रिका भी प्रकाशित करती है।

परीक्षाएँ : 1949 में आईसीएआई की स्थापना से लेकर आज तक इसका परीक्षा नेटवर्क आकार-प्रकार में बहुत व्यापक हो गया है। 1949 में सस्था द्वारा आयोजित पहली परीक्षा में लगभग 450 छात्र शामिल हुए थे, जिनकी संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गई है। सीए परीक्षा भारत के 95शहरों के 173 केंद्रों पर वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इसके दो केंद्र दुबई और काठमांडू में भी स्थापित हैं।

कोर्स : आईसीएआई द्वारा सीए के कोर्स, कंटिन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन (सीपीई) के अलावा पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्सेस इन मैनेजमेंट, अकाउंटेंसी, कॉर्पोरेट मैनेजमेंट तथा टैक्स मैनेजमेंट कोर्स आयोजित किए जाते हैं, साथ ही इंफॉरमेशन सिस्टम ऑडिट, इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड लॉ एंड डब्ल्यूटीओ के अलावा कम्प्यूटर एडेड ऑडिटिंग टेक्निक (बचचा) कोर्स भी संचालित किए जाते हैं।

भारत के अलावा आईसीएआई नेपाल, श्रीलंका, यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस आदि देशों में पाठ्यक्रम संचालित करता है। यह देश का पहला शैक्षणिक संस्थान है जिसके पास डिजिटल सर्टिफिकेट जारी करने की क्षमता है।

: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नई दिल्ली-110052,
फोन : 011-3318371, 3312055,
वेबसाइट www.icai.ORG

मध्यप्रदेश के लिए मध्य क्षेत्र कार्यालय : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
16/7, सिविल लाइंस, द माल, कानपुर-208001,
फोन : 0512-368642, 311048