शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. मनपसंद करियर
Written By ND

वि‍ज्ञापन में कैसे बनाएँ करि‍यर

वि‍ज्ञापन में कैसे बनाएँ करि‍यर -
मैं एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-भूमिका छाबड़ा, महू (इंदौर)।

- वर्तमान युग एडवरटाइजिंग का युग है। बाजारों में बढ़ते अपने उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए रणनीतिबद्ध एडवरटाइजिंग की आवश्यकता को देखते हुए एडवरटाइजिंग पाठ्यक्रमों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। एडवरटाइजिंग पाठ्यक्रमों के बाद करियर के रास्ते पर अच्छे अवसर निर्मित हो जाते हैं।

मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में भी एडवरटाइजिंग के पाठ्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध हैं, जो सामान्यतः स्नातक उपाधिधारकों के लिए हैं। एडवरटाइजिंग से जुड़े प्रमुख पाठ्यक्रम इन संस्थानों से किए जा सकते हैं : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली/सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे।

वाइल्ड लाइफ साइंस में एमएससी कहाँ से की जा सकती है?

-विशाल ठाकुर, जांजगीर-चाँपा।

- वाइल्ड लाइफ साइंस में एमएससी वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून से की जा सकती है।

भारतीय वायुसेना के यांत्रिक परिवहन ड्राइवर (एमटीडी) ट्रेड में भर्ती हेतु अधिकतम आयु सीमा क्या निर्धारित है?

शंकर त्रिवेदी, आमला (बैतूल)।

- भारतीय वायुसेना के यांत्रिक परिवहन ड्राइवर ट्रेड में भर्ती हेतु अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष निर्धारित है।

कृपया स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों के पते बताएँ।

-सोनिया कोठारी, जबलपुर।

- स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता/ डिपार्टमेंट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली/फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे।