रेल बजट में किराया नहीं बढ़ेगा!
नई ट्रेनों की घोषणा का शतक संभव
नए रेल बजट में इस बार भी यात्री किरायों में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है और यदि ऐसा होता है तो यह लगातार आठवाँ साल होगा जब रेल यात्री किरायों में परिवर्तन नहीं होगा।रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा में शुक्रवार को पेश किए जाने वाले रेल बजट में 100 नई ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है इनमें से करीब एक दर्जन नॉन स्टाप दूरंतो ट्रेनें शामिल होंगी।पेश किए जाने वाले 2011-12 के रेल बजट में संभवत: मेट्रो शहरों में बड़े रसोईघरों की स्थापना भी उल्लेख होगा। इन रसोईघरों में प्रतिदिन 50,000 से एक लाख रेल यात्रियों के लिए भोजन तैयार किया जा सकता है। नई कैटरिंग नीति के अनुसार रेलवे खुद इन रसोईघरों की देखरेख का काम करेगी।बनर्जी को दो माह में प. बंगाल में विधानसभा चुनावांे का सामना करना है। ऐसे में वह अपने राज्य के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा कर सकती हैं। इनमें से व्यस्त हावड़ा से सियालदाह स्टेशनों को रेल लिंक से जोड़ने की परियोजना भी है। यह लाइन कोलकाता के घनी आबादी वाले मध्य जिलों से गुजरेगी।छात्र-छात्राओं के लिए रेल बजट में विशेष रेलगाड़ी की घोषणा हो सकती है। खासकर परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं को इस तरह की विशेष ट्रेन की काफी जरूरत महसूस होती है। इसके अलावा ऐसी ट्रेन की घोषणा हो सकती है जिसमें सिर्फ तत्काल योजना के तहत टिकटों की बुकिंग होगी। (भाषा)