शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. चार दिन की चांदनी की कहानी
Written By समय ताम्रकर

चार दिन की चांदनी की कहानी

राजपूत-पंजाबी शादी

Chaar din ki Chaandani Movie Preview | चार दिन की चांदनी की कहानी
बैनर : टॉप एंगल प्रॉडक्शन्स
निर्माता-निर्देशक : समीर कर्णिक
संगीत : संदेश शांडिल्य, आरडीबी, शिव हरि, अभिषेक रे
कलाकार : तुषार कपूर, कुलराज रंधावा, अनुपम खेर, ओम पुरी, चंद्रचूड़ सिंह, जॉनी लीवर

शादी की पृष्ठभूमि पर एक और फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए। 'चार दिन की चांदनी एक कॉमेडी फिल्म है। राजस्थान में चार दिन चलने वाली शादी के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है। एक तरफ राजपूत परिवार है तो दूसरी ओर पंजाबी परिवार। परिस्थितियों के जरिए 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' पैदा होती है। दोनों के नाम में 'सिंह' है लेकिन कौन किंग है, इसका पता चलेगा फिल्म देखने पर!

PR


निर्देशक के बारे में :
बॉबी देओल के बिना समीर कर्णिक ने पहली बार फिल्म बनाई है। 'नन्हे जैसलमेर' (2007), 'हीरोज' (2008), 'वादा रहा... आई प्रॉमिस' (2009) जैसी असफल फिल्में बनाने के बाद पहली बार सफलता का स्वाद 'यमला पगला दीवाना' (2011) के जरिए समीर ने चखा। कहते हैं कि इसके बाद देओल परिवार और समीर के संबंधों में खटास आ गई और 'यमला पगला दीवाना' का सिक्वल चर्चाओं से बाहर हो गया। 'चार दिन की चाँदनी' के जरिए समीर को साबित करना होगा कि 'यमला पगला दीवाना' की सफलता तुक्का नहीं थी।