गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

सन्नी लियोन से घबराए बॉलीवुड के दिग्गज

सन्नी लियोन से घबराए बॉलीवुड के दिग्गज -
पोर्न फिल्मों की मलिका सनी लियोन भले ही बॉलीवुड में एक फिल्म और आयटम नंबर कर के चर्चा में आ गई हों और नए अभिनेता उनके साथ काम करने के लिए कतार लगाए खड़े हो लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी मर्द हैं जिन्होंने सनी लियोन के साथ काम करने से साफ मना कर दिया है।

नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने साफ कहा है कि वह सनी लियोन के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे।
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि सनी लियोन फिल्म 'वेलकम' के सीक्वल में मल्लिका शेरावत वाला किरदार निभानेवाली थीं। लेकिन नाना पाटेकर ने उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नाना ने संजय दत्त के साथ भी काम करने से इनकार कर दिया था। आखिर क्यों मना किया अनिल और नाना ने, जाने कारण...

सिर्फ नाना पाटेकर ही नहीं, अनिल कपूर ने भी सनी के साथ काम करने से मना कर दिया है। इन दोनों ही अभिनेताओं का मानना है कि उन दोनों की दर्शकों के बीच एक फैमिली इमेज है।

अगर वह सनी लियोन के साथ फिल्म करते हैं तो उनका इमेज इससे प्रभावित होगा। इसलिए वह नहीं चाहते कि वह वेलकम में सनी के साथ काम करें। नाना और अनिल दोनों ने फिल्म के निर्माता फिरोज को यह खबर पहुंचा दी है। और खबर है कि फिरोज ने उनकी बात पर सोचना शुरू भी कर दिया है। हालांकि इस बात से सनी लियोन काफी निराश हो गयी हैं।