शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

वजन का मामला है

वजन का मामला है -
IFM

बॉलीवुड के कलाकार स्टूडियो में कम और जिम में ज्यादा समय बिताते हैं। वे अपने वजन से परेशान रहते हैं और हमेशा उसे कम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। हाँ, इनमें से कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो अपने रोल के अनुसार शरीर पर चर्बी कम-ज्यादा करते हैं। पिछले दिनों तीन कलाकारों ने जिम में पसीना बहाकर अपना हुलिया ही बदल लिया।

बात शुरू करते हैं सुष्मिता सेन से। कुछ महीनों पहले सुष्मिता सेन के मोटापे को देख लोग आँख मसल रहे थे कि क्या ये वही हैं जिनकी सुंदरता की दीवानी पूरी दुनिया है। लेकिन इन दिनों सुष फिर अपने पुराने शेप में आ गई हैं और उन्होंने अपने मोटे और फिर दुबले होने का राज खोला है।

सुष का कहना है कि उन्होंने वजन ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ फिल्म के लिए बढ़ाया था। फिल्म के पहले हाफ में उन्हें मोटा लगना था और दूसरे हाफ में पतला। इसलिए पहले उन्होंने वजन बढ़ाया और बाद में घटाया। ये बात सुष्मिता उस समय बता रही हैं जब फिल्म रिलीज होने वाली हैं।

चलिए, सुष की बात मान लेते हैं कि उन्होंने ऐसा अपने रोल में वास्तविकता लाने के लिए किया, लेकिन गोविंदा के आगे वजन बढ़ाने की कोई मजबूरी नहीं थी। राजनीति में जाकर गोविंदा अपना कद लंबा तो नहीं कर पाएँ, लेकिन चौड़े जरूर हो गए।

नेतागिरी में फ्लॉप होने के बाद उन्हें अपने पहले प्यार अभिनय की याद आईं, लेकिन इतने भारी-भरकम शरीर के साथ वे हीरोइन के पिता ही बन सकते थे। चीची तो अभी रोमांस करना चाहते हैं, इसलिए वजन घटाने में जुट गए। इस काम में उनकी मदद बेटी नर्मदा ने भी की।

नर्मदा उन्हें बताती हैं कि क्या और कितना खाना है। गोविंदा ने बेटी का कहा माना, जिम में पसीना बहाया और देखते ही देखते 28 किलो की फालतू चर्बी अपने शरीर से छाँट दी। अभी भी उनका मन नहीं भरा है और जुटे हुए हैं। वजन कम करने के बाद अब वे बेहतर लगने लगे हैं और हीरो के रूप में और थोड़े दिन टिके रह सकते हैं।

समीरा रेड्डी भी इन दिनों आकर्षक और सेक्सी लग रही हैं। कुछ दिन छुट्टियाँ बिताने वे विदेश गई थीं। वहाँ उन्होंने खूब तैराकी की। वजन कम करने की उनकी मंशा तो नहीं थी, लेकिन तैराकी की वजह से उनका फिगर शेप में आ गया। फिल्में तो उन्हें ज्यादा मिल नहीं रही है, लेकिन सेक्सी फिगर उन्हें कुछ फिल्में दिला दे।