• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सनी लिओन जिस्म 2 के पोस्टर में

सनी लिओन
जिस्म 2 का फर्स्ट लुक जब जारी हुआ था तो उसमें सफेद रंग के कपड़े में लिपटी एक महिला नजर आई जो कुछ भी नहीं पहनी हुई थी। लोगों ने फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट से पूछा कि वह कौन है, लेकिन पूजा ने जवाब नहीं दिया। लेकिन सनी लिओन के ‍ट्वीटर पर पोस्ट किए गए एक फोटो को देख लगता है कि वह सनी लिओन ही हैं।

पोर्न स्टार सनी अपनी ‍पहली हिंदी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वे अपने फिगर को आकर्षक तो बना ही रही हैं साथ ही वे हिंदी भी ‍सीख रही हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह के साथ सनी रोमांस करती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके हॉट और बोल्ड सीन भी होंगे।