हर कामना के लिए हैं नवरात्रि के विशेष मंत्र
सुख-सौभाग्य के लिए जपें यह देवी मंत्र
नवरात्रि में नित्य पूजन-भजन का विशेष महत्व होता है। आम दिनों की अपेक्षा इन 9 दिन यदि नियम से इन मंत्रों का जाप करें तो आशातीत फल प्राप्त होता है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए जपें यह मंत्र- सर्व कल्याण हेतु- सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सवार्थसाधिके। शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते॥